समन मिलने के बाद भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए प्रताप बाजवा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 01:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा 32 ग्रेनेड वाले बयान को लेकर बुरे फंस गए हैं। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें समन जारी किया गया। समन जारी कर उन्हें आज दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था पर वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। प्रताप सिंह बाजवा के वकील पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने मोहाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह बाजवा आज नहीं हो सकते और उन्होंने एक दिन का समय मांगा।
बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा ने एक निजी चैनल को बयान दिया था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिनमें से 18 फट चुके हैं और 32 ग्रेनेड बम चलने बाकी हैं। बाजवा के बयान को लेकर सी.एम. मान ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here