Punjab : अख़बारों की गाड़ियां रोकने पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने जताई कड़ी नाराज़गी! कहा...

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 09:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पंजाब पुलिस की उस मनमानी कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की है, जिसमें रविवार सुबह राज्य भर में अख़बारों को ले जा रहे वाहनों को बड़े पैमाने पर रोका और चेक किया गया।

बता दें कि कई ज़िलों में की गई इस कार्रवाई के कारण आज पूरे राज्य में अख़बारों की आपूर्ति लगभग पूरी तरह बाधित हो गई। यह रिपोर्ट किया गया है कि अख़बारों के वाहन कई स्थानों पर रोके गए, उनकी तलाशी ली गई, कुछ वाहनों को थाने तक ले जाया गया और वाहन कर्मचारियों को परेशान व डराया-धमकाया गया।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने लैटर जारी कर कहा है कि पंजाब पुलिस की इस मनमानी की कड़े शब्दों में निंदा करता है, जिसे प्रेस की स्वतंत्रता जैसे मौलिक अधिकार पर सीधा हमला कहा जा सकता है। प्रेस क्लब की मांग है कि पंजाब सरकार तत्काल हस्तक्षेप करे, हालात को सामान्य बनाए और यह सुनिश्चित करे कि राज्य भर में अख़बारों की आपूर्ति बिना किसी रुकावट के जारी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News