लुधियाना की मेयर बनने के बाद जानें क्या बोली प्रिं. इंद्रजीत कौर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:47 AM (IST)
लुधियाना (विक्की): कहते हैं कि लक्ष्य पर निगाहें रखने और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं शहर की नवनिर्वाचित मेयर इंद्रजीत कौर जो 6 साल पहले ही आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग करके सक्रिय राजनीति में आई और अपनी मेहनत के दम पर ही लुधियाना की पहली महिला मेयर बन गईं। खास बात तो यह है कि मेयर इंद्रजीत ने अपने करियर में जहां भी सेवाएं दी हैं वहां टॉप पोजीशन पर रहकर ही दी हैं। दोराहा में जन्मी इंद्रजीत कौर ने स्कूल में पढ़ाई करते समय भी 12वीं तक टॉप पोजीशन पर अपना कब्जा बरकरार रखा फिर कालेज की पढ़ाई के दौरान एस.डी.पी. कालेज फॉर वूमैन में बी.काम करते हुए फर्स्ट ही रहीं। उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन फिर बी.एड. करने के बाद अध्यापन के क्षेत्र में आई तो एक निजी स्कूल में पहले अध्यापिका फिर एक अन्य निजी स्कूल में प्रिंसीपल के रूप में अपनी सेवाएं दी।
इसके बाद मन में इच्छा जागी कि शहर के लिए कुछ करना है और इसी उदेश्य को लेकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की तो पार्टी ने पहले हल्का पूर्वी का कोआडरीर्नेटर बनाया जिस दौरान विधायक भोला ग्रेवाल भी इस हल्के से रिकॉर्ड मतों से विजेता बने। प्रिं. इंद्रजीत का जनून देखकर सरकार बनने के बाद पार्टी ने उन्हें महिला विंग की जिला प्रधान का पद दिया और अब वार्ड नं 13 से चुनाव लड़कर विरोधी कैंडीडेट को करीब 1200 वोटों से पराजित करके पहली बार पार्षद बनी तो आम आदमी पार्टी ने उनका सर्मपण देखकर शहर की पहली नागरिक यानि नगर निगम में टॉप की कुर्सी पर बिठाते हुए मेयर की कुर्सी पर नवाजा।
पंजाब केसरी से बातचीत में प्रिं. इंद्रजीत कौर ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आम आदमी पार्टी उन्हें इतना मान-सममान देगी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय परमात्मा को देने के साथ वार्ड वासियों व सभी विधायकों को दिया। मेयर ने कहा कि बेशक वह इतने बड़े पद पर आसीन हो गई हैं लेकिन पूरे शहर के साथ अपने वार्ड वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी।
सभी 95 वार्डों में विकास को मिलेगी प्राथमिकता
मेयर ने शहर के 95 वार्डों के विकास को प्राथमिकता बताते हुए कहा, “मैं सभी पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर शहर के विकास के लिए काम करूंगी। विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए प्रिं. इंदरजीत कौर ने कहा, “आज से मेरा एक ही लक्ष्य लुधियाना का विकास है। मैं सभी पार्टियों के पार्षदों को साथ लेकर चलूंगी। हमारा उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर शहर को एक आदर्श मॉडल बनाना है। शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे बुड्ढा दरिया की सफाई, अवैध कॉलोनियों, अवैध पार्किंग और अवैध निर्माण के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार इस दिशा में पहले से ही काम कर रही है।
धार्मिक स्थानों व शहीदों की प्रतिमाओं पर नवाया शीश
मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर और डिप्टी मेयर प्रिंस जोहर ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़, विधायक अशोक पराशर पप्पी, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू,विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अमन बग्गा और गौरव बग्गा के साथ गुरुद्वारा श्री दुःखनिवारण साहिब में नतमस्तक होने के बाद जगराओं पुल पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की। दुर्गा माता मंदिर में माथा टेकने के बाद जालंधर बाईपास स्थित डॉ. बी.आर अंबेदकर की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here