पुलिस को चकमा देकर Hospital से कैदी फरार, सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ-पांव
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 03:37 PM (IST)

अमृतसर (रमन) : पुलिस गिरफ्त से कैदी के फरार होने की बड़ी घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदी गगनदीप सिंह निवासी भिखीविंड जिला तरनतारन, जिस पर हत्या व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, ने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद जेल अधीक्षक ने आपातकालीन स्थिति में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उसे सिविल अस्पताल तरनतारन में इलाज के लिए भेजा।
जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान गगनदीप सिंह को एक अलग विशेष प्राइवेट रूम में रखा गया था। इस दौरान कैदी की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी महिंदर मसीह तैनात था। बीती रात कैदी ने बाथरूम जाने के बहाने कमरे में मौजूद सुरक्षा अधिकारी को जगाया, जिसने बिस्तर से बंधी हथकड़ी खोल दी। इस दौरान बाथरूम जाने के बाद जब कैदी बाहर निकला तो उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर प्राइवेट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर करके फरार हो गया। इस घटना के बाद जिले अंदर हाई अलर्ट जारी करते हुए कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here