श्री नैना देवी जा रही बस से अचानक निकलने लगा धुंआ, मची अफरा तफरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 03:52 PM (IST)

नंगल: नंगल- भाखड़ा मुख्य मार्ग पर गांव तलवाड़ा के नजदीक उसे समय अफरा-तफरी मच गई जब एक निजी कंपनी की बस जो कि नंगल से माता श्री नैना देवी जा रही थी से अचानक धुआं निकलने लगा तो बस ड्राइवर ने सवारियों को नीचे उतार दिया।

जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी की बस जो शुक्रवार दोपहर को करीब 2:30 बजे नंगल से श्री नैना देवी के लिए निकली थी तो उक्‍त स्‍थान पर मुख्य सड़क पर ही बस के नीचे से भारी धुआं निकलने लगा । भारी मात्रा में निकल रहे इस धुएं के कारण बस के चालक तथा परिचालक द्वारा तुरंत बस को रोक दिया गया तथा बस में बैठी हुई सभी सवारियां नीचे उतर गई परंतु राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत बी.बी.एम.बी. के फायर ब्रिगेड को दी गई तथा विभाग मनदीप कुमार द्वारा मौके पर पहुंच कर बस का जांच पड़ताल कि गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस का कथित तौर पर टर्बो फटने के कारण बस के नीचे से भारी मात्रा में धुआं निकलना आरंभ हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News