प्रियम महाजन को मिला ‘फाइनैंस और टैक्सेशन एक्सपर्ट’ अवॉर्ड, मिली जमकर सराहना
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:54 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मार्स कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफ अकाउंट्स, प्रियम महाजन को हाल ही में प्रतिष्ठित भारत बिज़नेस अवॉर्ड्स के तहत ‘फाइनैंस और टैक्सेशन एक्सपर्ट’ का खिताब मिला। इस अवॉर्ड को जाने-माने बिज़नेस लीडर अशनीर ग्रोवर ने खुद प्रेज़ेंट किया, जिससे महाजन को अतिरिक्त पहचान मिली। प्रियम महाजन, जो पिछले दस वर्षों से फाइनैंस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, मार्स कॉस्मेटिक्स में अपनी कुशलता के लिए जाने जाते हैं।
महाजन ने अनुराग अग्रवाल इंस्टिट्यूट से पब्लिक स्पीकिंग की ट्रेनिंग ली थी, और पिछले पाँच सालों से अनुराग अग्रवाल के मार्गदर्शन में रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ अकाउंट्स में महारथ हासिल की, बल्कि अपने पब्लिक स्पीकिंग कौशल को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान अशनीर ग्रोवर ने महाजन की मेहनत और उनके प्रोफेशनलिज़्म की खूब तारीफ़ की। ग्रोवर ने कहा, "प्रियम महाजन ने फाइनैंस और टैक्सेशन के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट योगदान दिया है, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।" सेरेमनी में देशभर के कई दिग्गज कारोबारी मोजूद थे।
महाजन ने अपने स्वीकृति भाषण में अनुराग अग्रवाल को अपना मेंटॉर बताते हुए उनके गाइडेंस के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, “अनुराग सर की ट्रेनिंग से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैंने अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को निखारा। यही कारण है कि आज मैं इस मुकाम पर हूँ।”
अवार्ड मिलने के बाद प्रियम महाजन ने अपनी टीम और परिवार को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। इस उपलब्धि के बाद प्रियम महाजन को कई बड़े कॉर्पोरेट हाउस से भी सराहना मिल रही है और उनका प्रोफेशनल नेटवर्क और मजबूत हुआ है। इस तरह प्रियम महाजन की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि उन तमाम प्रोफेशनल्स के लिए भी प्रेरणा है, जो लगातार खुद को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।