आदमपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुई ये सुविधा, यात्रियों को मिलेगा पूरा फायदा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:21 AM (IST)

आदमपुर (सलवान) : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए आदमपुर एयरपोर्ट पर लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। नए लगाए गए लैपटॉप चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में अधिकतम 18 लैपटॉप चार्ज किए जा सकते हैं, जबकि मोबाइल चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ लगभग 36 मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है।
विमानपत्तन निदेशक पुष्पेंद्र कुमार निराला ने चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत के अवसर पर टीम के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भविष्य में भी निरंतर प्रयास करता रहेगा।
उद्घाटन मौके पर अमित कुमार (सहायक महाप्रबंधक, अभियांत्रिकी सिविल), सूरज यादव (प्रबंधक, विद्युत), सूर्य प्रताप सिंह (जेई ऑपरेशन), मोहन पवार (मुख्य सुरक्षा अधिकारी), पंजाब पुलिस की ओर से डीएसपी जसवंत कौर और इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह उपस्थित रहे। पहले दिन चार्जिंग स्टेशन पर लगभग 6 यात्रियों ने अपने लैपटॉप चार्ज किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here