Amritsar जाना होगा आसान! Jalandhar समेत कई इलाकों के लोगों को मिलने जा रही बड़ी सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 09:32 AM (IST)

जालंधर (मनोज): भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू के प्रयास से पी.ए.पी. चौक से लेकर आर.ओ.बी. तक हाईवे पर रैंप बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 4.685 करोड़ की मंजूरी दे दी है। एन.एच.ए.आई. यहां 5.5 मीटर चौड़ा और करीब 300 मीटर लंबा रैंप बनाएगा। इस रैंप के बनने से लोगों को पी.ए.पी. से सीधे अमृतसर हाईवे की तरफ जाना आसान हो जाएगा। लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसके लिए पी.ए.पी. ने भी सहमति पत्र दे दिया है, जिससे पी.ए.पी. की दीवारें पीछे होगी और हाईवे चौड़ा किया जाएगा।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संतोष कुमार यादव से बातचीत की और उनसे रैंप वाइडिंग का काम जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पी.ए.पी. चौक के पास अमृतसर की तरफ जाने वाले हाईवे पर आर.ओ.बी. से पहले कट बंद कर दिया गया, जिससे लोगों को अमृतसर जाने के लिए रामामंडी का चक्कर काटना पड़ रहा है। सुशील रिंकू ने पी.ए.पी. के पास कट को खुलवाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पिछले महीने मुलाकात की थी।
तब गडकरी ने इसके लिए एन.एच.ए.आई. के अफसरों का आदेश दिया था कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए। अब इस काम के लिए फंड जारी हो गया है। सुशील रिंकू ने बताया कि इस पीएपी के पास रास्ता खुलने के लिए जहां हाईवे को चौड़ा किया जाएगा, वहीं पीएपी के तरफ से आर.ओ.बी. तक एक रैंप बनाया जाएगा। इसके लिए पीएपी की दीवारें पीछे की जाएगी। इस रैंप के बनने से जालंधर समेत आसपास के कई इलाकों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।