Jalandhar का Main चौक पूरी तरह बंद! आने-जाने वाले जरा ध्यान दें...
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:37 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, अगर आप शहर के मेन चौक श्री राम चौक की तरफ जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं।
दरअसल, जालंधर में 'आई लव मुहम्मद' मामले को लेकर हुए विवाद के खिलाफ हिंदू संगठनों ने श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना शुरू कर दिया है, जिस कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप इस तरफ आ रहे हैं तो अपना रूट बदल लें तांकि आपकों परेशानी ना झेलनी पड़े।
वहीं आपको बता दें कि हिंदू नेताओं ने सड़क पर टेंट लगाकर बैठना शुरू किया और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आज तक का समय दिया है। धरने के स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस धरने में भाजपा नेता शीतल अंगूराल समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए हैं।