Jalandhar : ओवरस्पीडिंग व रैड लाइट क्रास करना पड़ेगा महंगा! ये मेन चौक हाईटैक CCTV से लैस

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:25 PM (IST)

जालंधर: शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब आपको महंगा साबित पड़ सकता है क्योंकि जालंधर पुलिस ने शहर की सड़कों पर हाई-टेक CCTV कैमरों के जरिए वाहनों की निगरानी शुरू कर दी है। इसका सीधा सा मतलब है कि अब यदि कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ता है—जैसे रेड लाइट क्रॉस करना, गलत तरीके से गाड़ी चलाना या ओवरस्पीडिंग करना—तो सीधे ई-चालान उसके मोबाइल नंबर पर पहुँच जाएगा। जानकारी अनुसार पी.ए.पी. चौक, बी.एस.एफ. चौक, बी.एम.सी. चौक, गुरु नानक मिशन चौक और नकोदर चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, महार्षि वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डा. अंबेदकर चौक, माडल टाऊन, चुनमुन चौक हाईटैक सी.सी.टी.वी. से लैस कर दिए गए हैं, जहां पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को घर बैठे ही चालान पेश होंगे। इन सभी स्थानों पर ट्रैफिक नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए जैब्रा लाइन भी स्पष्ट रूप से खींची जा चुकी हैं।

शहरवासियों को चेतावनी देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटेड है और अब सड़क पर पैट्रोलिंग के बिना भी नियम उल्लंघन को पकड़ा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस नई तकनीक के आने से सड़क पर अनुशासन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

इस हाई-टेक सिस्टम के तहत शहर के मुख्य चौकों और जंक्शनों पर कैमरे लगाए गए हैं। जब कोई वाहन नियम तोड़ता है, तो कैमरा तुरंत उसकी तस्वीर कैप्चर कर लेता है। इस तस्वीर के साथ वाहन की पूरी जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचती है। कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर उस डाटा को चेक और वेरिफाई करते हैं।

वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह जानकारी एनआईसी (NIC) पोर्टल पर भेजी जाती है। पोर्टल पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करके उसके मालिक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ट्रेस किया जाता है। इसके बाद ई-चालान सीधे उस मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है। यानी अब सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको रोकें या न रोकें, कैमरा आपकी हर गलती पर पैनी नज़र रखेगा।

विशेष रूप से, यदि कोई वाहन चालक रेड लाइट क्रॉस करता है, तो कैमरा उसकी गाड़ी की फोटो तुरंत क्लिक कर लेगा। इसके बाद कंट्रोल रूम में सभी नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों का एक डिटेल टेबल तैयार होता है। ऑपरेटर इस लिस्ट को वेरिफाई करता है और उसके बाद ही डाटा NIC पोर्टल पर अपडेट किया जाता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम से न केवल नियम उल्लंघन की मॉनिटरिंग आसान होगी, बल्कि ट्रैफिक नियमों का पालन भी बढ़ेगा। इसके अलावा, यह तकनीक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करती है, क्योंकि कोई भी चालान सीधे वाहन मालिक को मोबाइल पर भेजा जाएगा और उसमें कोई इंसान हस्तक्षेप नहीं कर सकता।

इस नई तकनीक की वजह से वाहन चालकों को अब अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। रेड लाइट क्रॉस करने, ओवरस्पीडिंग करने या किसी भी तरह के ट्रैफिक उल्लंघन से बचने के लिए अब कड़ी निगरानी और तत्काल ई-चालान की व्यवस्था मौजूद है।

पुलिस का कहना है कि भविष्य में और भी चौकों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे शहर की सभी मुख्य सड़कें और जंक्शन पूरी तरह से ट्रैफिक निगरानी के दायरे में आ जाएंगे। इसके अलावा, शहर में होने वाले ट्रैफिक नियम उल्लंघन और दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग में भी यह सिस्टम मददगार साबित होगा। जालंधरवासियों को अब अपने वाहन संचालन में पूरी सावधानी बरतनी होगी। चाहे आप किसी भी समय सड़क पर हों, कैमरा आपकी हर गतिविधि पर नजर रखेगा और किसी भी नियम उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई होगी।

....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News