Jalandhar : तेज़ रफ्तार थार स्टोर में घुसी, CCTV में कैद हुई हैरान करने वाली तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:43 PM (IST)

जालंधर : पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जानकारी के अनुसार बस्ती बावा खेल इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अचानक बेकाबू होकर एक किराने के स्टोर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि थार काफी तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। तभी अचानक वह नियंत्रण खो बैठी और सीधे दुकान के शटर को तोड़ते हुए अंदर जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखर गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, अन्यथा कोई बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान सड़क पर एक राहगीर बाल-बाल बच गया। यदि वह कुछ कदम और आगे बढ़ जाता तो गंभीर हादसा हो सकता था। जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाला।
हादसे में थार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गाड़ी में मौजूद एक अन्य युवक और एक नाबालिग को भी चोटें आईं। हालांकि गाड़ी के एयरबैग खुलने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। यही नहीं, पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पिछली सीट से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।