अगर आप भी जाना चाहते हैं करतारपुर साहिब, तो जानें पूरी प्रक्रिया
punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 04:58 PM (IST)

जालंधर: श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व मौके गत दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देते करतारपुर साहिब रास्ता खोलने का ऐलान किया। कोरोना महामारी की बीमारी के कारण यह रास्ता मार्च 2020 से बंद था और संगत की तरफ से बार-बार रास्ता खोलने के लिए आवेदन किए जा रहे थे। अब जबकि रास्ता खुल चुका है तो श्रद्धालुओं के मन में सवाल होंगे कि करतारपुर साहिब जाने के लिए उनको कौन-सी प्रक्रिया में से गुजरना पड़ेगा। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए कैसे अप्लाई किया जाए, कौन-से कागज लगेंगे और अन्य कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें यह खास रिपोर्ट:-
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जाने के लिए आनलाइन या सुविधा केंद्र में रजिस्ट्रेशन होगी। https://prakashpurb550.mha.gov.in/kpr/ पर रजिस्ट्रेशन होगी। फिलहाल रजिस्ट्रेशन के लिए यह वैबसाइट बंद है। उम्मीद है कि जल्द ही यह वैबसाईट खोली जाएगी। रजिस्ट्रेशन होने पर यात्रा से 4 दिन पहले मोबाइल या ईमेल के द्वारा मैसज आएगा। यात्रा के लिए वीजा लेने की जरूरत नहीं है परन्तु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है। साइट खुलते ही अपना पासपोर्ट अपलोड करो, यात्रा करने की संभावित तारीख और समय भी दर्ज करें।
यात्रा फीस
गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु अपने पास कम से कम 1500 रुपए जरूर लेकर जाएं क्योंकि रास्ता बंद होने से पहले पाक हरेक श्रद्धालु के पास से 20 अमरीकी डालर वसूले ज रहा था। इस बार पाक की तरफ से अधिकारक तौर पर यात्रा फिस बारे कुछ नहीं कहा गया परन्तु माना जा रहा है कि यह फीस पहले की तरह ही 20 अमरीकी डालर होगी। यदि आपके पास अमरीकी डालर हैं तो आप अदा कर सकते हो परन्तु यदि आपके पास भारतीय करंसी है तो 20 अमरीकी डालर की कीमत के बराबर भारतीय करंसी अदा करनी पड़ेगी। यह फीस रास्ते पर पाक सरकार की तरफ से वसूल की जाएगी। भारत सरकार की तरफ से करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से किसी तरह की कोई फीस नहीं वसूली जाती।
यात्रा पर जाने के लिए कौन-कौन से कागज-पत्र होने चाहिएं
यदि आप करतारपुर साहिब जा रहे हो तो आपके पास रजिस्ट्रेशन की कापी, 24 घंटे पहले की कोरोना नैगटिव रिपोर्ट, पासपोर्ट की स्कैन कापी, जिसमें आपकी तस्वीर, पता और पासपोर्ट के आखिरी पेज की स्कैन कापी परिवारिक जानकारी सहित होनी चाहिए। आधार कार्ड भी साथ लेकर जाओ। गौरतलब है कि के पासपोर्ट पर न तो कोई मोहर लगेगी और न ही किसी अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे।
कितना समय पाक में ठहर सकते हो
रास्ता खुलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है। आपको यात्रा के लिए मिली तय तारीख वाले दिन ही जाना पड़ेगा और उसी दिन शाम 6 बजे तक वापिस आना पड़ेगा। यात्रा और जाने वाले दिन तय समय से 2 घंटे पहले पहुंचना चाहिए। यात्रा पर जाने के समय आप कोई नुकीली वस्तु जैसे चाकू, लाईटर, हथियार आदि नहीं ले जा सकते।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here