पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दिवंगत हस्तियों को दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 03:13 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के दौरान सदन के अंदर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जा रही है। सत्र की कार्रवाई दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है।
दिवंगत आत्माओं में पूर्व स्पीकर सुरजीत सिंह मिन्हास, पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों, सुरजीत सिंह कोहली, कमल चौधरी, गुरचरण कौर, धनवंत सिंह, सरदूल सिंह, कश्मीर सिंह, गौरव सिंह, जगदीश प्रसाद, डॉ. सुरजीत पातर को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि के बाद लंच ब्रेक होगा उसके बाद बाद सत्र में आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह सत्र 3 दिनों का होने वाला है पर विपक्ष लगातार मांग की जा रही है कि कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। विधानसभा का मानसून सत्र 4 सितंबर तक चलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here