पंजाब के प्रोफेसर ने ढूंढ निकाला ऐसा विकल्प जो मेडिकल साइंस में ला सकता है बड़ा बदलाव
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 06:17 PM (IST)

जालंधर: क्या आप कभी माइक्रोवेव ओवन के जरिए हड्डियों की समस्या को दूर करने के बारे में सोच सकते है? सुनकर थोड़ी हैरानी हुई होगी! लेकिन पंजाब के जाने-माने केमिस्ट्री के प्रोफेसर रविंदर चड्ढा ने माइक्रोवेव ओवन के जरिए एक ऐसा मैटीरियल तैयार किया है जो हड्डी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बात करें तो ये सबसे अधिक उन लोगों के प्रभावी होगा जो हड्डियों में कोई गैप से परेशान हो या जिनको हड्डी बदलने की जरूरत पड़ी हो। जी हां, रविंदर चड्ढा की तरफ से बनाए गए इस ख़ास मैटीरियल का इस्तेमाल मेडिकल साइंस के लिए बेहद अहम बन सकता है। उन्होंने एक विशेष तरह का बायो सेरेमिक ‘हाइड्रॉक्सिऐपेटाइट’ तैयार किया है इससे हड्डी दोबारा क्रेक नहीं होगी और गैप भी नहीं आएगा।
आखिर क्यों ख़ास है हाइड्रॉक्सिऐपेटाइट?
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर रविंदर चड्ढा ने बताया कि उन्होंने हाइड्रॉक्सिऐपेटाइट बनाने के लिए कैल्शियम की जगह ‘संट्रोसियम’ का इस्तेमाल किया है इतना ही नहीं इस मैटीरियल को तैयार करने के लिए इलेक्टिक फर्नेस के बजाय माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल किया गया है। यह शरीर में मौजूद हड्डियों को बेहद मजबूत करने में मददगार साबित होगा।