जालंधर में शुरू हुआ ऑनलाइन वैक्सीन बुक करने का प्रोजैक्ट, वैबसाइट लिंक हुआ जारी
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 06:58 PM (IST)

जालंधर: राज्य में शुरू किए गए पहले पायलट प्रोजैक्ट के तहत डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल करते हुए नागरिकों को शहर में उचित मूल्य पर वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए अलग पायलट प्रोजैक्ट की शुरुआत की गई है।
इस पहल पर रौशनी डालते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला राहत सोसायटी द्वारा 1000 कोवैक्सिन की खुराकें खरीदी गई हैं जो शहर की तीन सैशन साईटों एच.एम.वी, के.एम.वी. और लायलपुर खालसा कालेज में लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है www.citywoofer.com/event/vaccination-drive पर वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकता है। उन्होंने कहा कि मौके पर इन सैशन साईटों पर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं की जाएगी और न ही पैसे लिए जाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला राहत सोसायटी की तरफ से यही वैक्सीन जो निजी अस्पतालों द्वारा लगाई जाती है, आधे से भी कम मूल्य पर मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड लाभपात्री सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रोजाना संबंधित सैशन साइट पर वैक्सीन लगवाने के लिए जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक जो वैक्सीन लगवाने के लिए सैशन साइट पर आएंगे तो उन्हें अपने साथ अपना आधार कार्ड, कन्फर्म बुकिंग स्लिप और अन्य जरूरी दस्तावेज लाने होंगे। उन्होंने कहा कि एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद इसे बदला नहीं जा सकेगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here