Politics News: पंजाब के इन 2 जिलों की प्रमुख हस्तियां AAP में शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आम आदमी पार्टी में आज बड़ी संख्या में प्रमुख हस्तियां शामिल हुई हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पठानकोट व गुरदासपुर जिले से प्रमुख हस्तियां अधिकारिक तौर पर शामिल हुई हैं। आप पंजाब के कार्यकारी प्रधान प्रिंसीपल बुद्ध राम व कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने नए मैंबरों को पार्टी में शामिल किया है।
पार्टी में शामिल होने वालों में आंखों के डाक्टर के.डी. सिंह, एडवोकेट भानू प्रताप सिंह, सतीश महेंद्रू, रमेश कुमार, नीलम घुम्मण (जनतांत्रिक महिला संगठन की प्रदेश महासचिव) व गुरदयाल सिंह घुम्मण शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के पूर्व नेता व मौजूदा खेतीबाड़ी व असंगठित मजदूर यूनियन के नेता प्रमुख हैं।
बुद्ध राम ने कहा कि इन सभी नेताओं का व्यापक अनुभव पार्टी के काम आएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता माननीय सरकार की नीतियों और कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है। लोग हर दिन हमें जो विश्वास और प्यार दिखाते हैं, वह इस बात का सबूत है कि पंजाब को फिर से 'रंगला' बनाने के हमारे प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here