खुलासाः पूर्व मंत्री का खासमखास निकला प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला शख्स
punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 12:33 PM (IST)

लुधियाना (राज): बहादूर के रोड़ के प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसका खास दोस्त और एक पूर्व मंत्री का खासमखास निकला। जोकि इस घटना के बाद भी प्रापर्टी डीलर से रोजना मिलने के लिए आया करता था और उसे बदमाशों को फिरौती देने के लिए उकसाया करता था।
उसने यह काम अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पहले उसने अपने साथियों से एक मजूदर का मोबाइल स्नेच करवाया, फिर उसकी मोबाइल नंबर से अपने दोस्त को कॉल कर फिरौती की मांग की थी। इसके अलावा उसे डराने के लिए घर के बाहर खड़ी उसकी कार को आग लगा दी थी, ताकि वह पूरी तरह डर कर आसनी से फिरौती की रकम दे दें। हालांकि, थाना सलेम टबारी में दर्ज हुए इस को पुलिस ने हल कर दिया है और सभी आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस जल्द प्रैसवर्ता कर इसका खुलासा करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता