नए गांवों से भी वसूल होगा प्रॉपर्टी टैक्स, छूट समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 02:18 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): वर्ष 2013 में नगर निगम की हद में आए नए गांवों को 3 वर्ष हेतु प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी गई थी जिनकी अब समयावधि 31 मार्च तक समाप्त होने के चलते अब उन्हें अप्रैल माह से अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना पड़ेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर निगम के सुपरिंटैडैंट इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स के नोटीफिकेशन के अनुसार अगर कर दाता 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर तक अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाता है तो उनको टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके बाद 31 दिसम्बर तक कोई रिबेट नहीं मिलेगी और उसके उपरांत 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों पर 10 प्रतिशत जुर्माना होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की हद में आते 2 मरले (50 गज) व 2 से 5 मरले तक (सिंगल स्टोरी) तक स्वयं के रिहायशी मकानों को प्रॉपर्टी टैक्स पूरी तरह से माफ है। इसके अलावा एक्स-सर्विसमैन, फ्रीडम फाइटरों को प्रॉपर्टी टैक्स माफ है तथा विधवाओं व अपाहिजों को 5,000 तक टैक्स में छूट दी गई है।

ये हैं नए शामिल हुए गांव
पठानकोट को नगर निगम का दर्जा 2011 में मिला था जिसके बाद 2013 में साथ लगते क्षेत्र बहादुर लाहड़ी, खानपुर, लमीनी, मामून, मलिकपुर, सरना, भड़ोली कलां, भड़ोली खुर्द, बहलोलपुर, कोठे पंडितां, धीरा, लाडोचक्क, डेयरीवाल, आबादगढ़ आदि गांवों को शामिल किया गया था।

निगम इनसे वसूलेगा प्रॉपर्टी टैक्स 
सुपरिंटैडैंट इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस समय नगर निगम में कुल 60,107 यूनिट हैं। उनमें से 35,693 रिहायशी, 8,645 कमर्शियल, 12,209 खाली प्लाट, 3,520 मिक्स यूज व अन्य और 40 इंडस्ट्री औद्योगिक यूनिट हैं। इनमें से तकरीबन 12,000 ऐसे रिहायशी यूनिट हैं जिनको प्रॉपर्टी टैक्स से छूट मिल रही है। उन्होंने बताया कि खाली प्लाटों पर पहले ही पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स पर छूट दी जा चुकी है।

डिफाल्टरों पर गिरेगी गाज         
नगर निगम कमिश्नर सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने पिछले वर्षों का प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक जमा नहीं करवाया, उनके खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी सील करके प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा। इस संबंधी नगर निगम द्वारा डिफाल्टरों को निरंतर नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए रिकवरी टीम को सख्त हिदायतें दी जा रही हैं। कमिश्नर सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा हेतु नगर निगम पठानकोट में बनाए गए फैसिल्टी सैंटर में स्थापित एस.ओ.पी. मशीन से क्रैडिट/डैबिट कार्ड से कैशलैस भी भुगतान कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News