पंजाब के सरकारी मलाजिमों को अादेश,Switch off मत करना फोन

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार के विभागों में अगर आप नौकरी करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। सूबे के प्रॉसीक्यूशन और लिटीगेशन विभाग द्वारा लॉ अधिकारियों के लिए अादेश जारी किए हैं कि  नौकरी से घर जाने के बाद भी आप अपना मोबाइल फोन बंद नहीं कर सकेंगे। 


इसमें कहा गया है कि मुलाजिमों के लिए घर जाने के बाद भी 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखना जरुरी कर दिया है। इसके पीछे मुख्य वजह यह बताई गई है कि अकसर सरकारी अधिकारी और मुलाजिम घर जाने के बाद फोन या तो बंद कर देते हैं या कॉल अटेंड नहीं करते।  इससे कई बार अत्यंत जरुरी काम प्रभावित हो जाते हैं। भविष्य में ऐसा ना हो इसलिए लिखित में सख्त आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में आदेश नंबर 6 A.D-10 (2) 17/10775-820 date 30-6-2017 जारी किए गए हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News