सरकारी अस्पताल खूनी झड़प का मामला : कोर्ट ने दिए ये आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:40 AM (IST)

डेराबस्सी (अनिल): हाल ही में डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प के मामले में कोर्ट ने पुलिस को घटना के समय सरकारी अस्पताल की सी.सी.टी.वी. फुटेज कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। बहरहाल, पुलिस ने हनी पंडित और उसके 17 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिस पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिलीभगत से सरकारी अस्पताल में यह खूनी झड़प हुई। अस्पताल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज में सारी सच्चाई कैद है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
हनी पंडित और उसके साथियों ने जान बचाने के लिए की थी जवावी कार्रवाई: दीपइंद्र ढिल्लों
कांग्रेस नेता दीपइंदर ढिल्लोंने कहा कि जब हनी पंडित व उस के साथियों को अदालत में पेश किया गया तो उनकी तरफ से पेश हुए वकील ने जज साहिब के सामने कहा कि अस्पताल में हुई घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज में सारी सच्चाई है और पुलिस ने एक तरफा काम किया है। दूसरे पक्ष ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल हनी पंडित व उसके साथियों पर हमला किया था और हनी पंडित व उसके साथियों ने अपनी जान बचाने के लिए जवाबी कार्रवाई की थी। इस पर न्यायाधीश ने पुलिस को सी.सी.टी.वी. फुटेज कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।
दीपइंदर ढिल्लों ने सरकार से सच्चाई सामने लाने की अपील की
उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में उनके बेटे उदयवीर के खिलाफ कोई आरोप लगता है तो उस के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। दीपइंदर ढिल्लों और हनी पंडित के परिवारों ने सरकार से सच्चाई सामने लाने की अपील की है और इस घटना के मुख्य दोपियों सहित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कैमरों की फुटेज वाली डी.वी.आर. को डेराबस्सी पुलिस ने उसी दिन जब्त कर लिया था। जब उनसे इसकी कॉपी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस के पास डी.वी.आर. तो है, लेकिन उनके पास इसकी कोई कॉपी नहीं है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष इंस्पैक्टर मंदीप सिंह ने कहा कि कोर्ट द्वारा फुटेज उपलब्ध कराने की कोई बात नहीं हुई है। जब उनसे फुटेज के बारे में पूछा गया तो कहा कि वह कुछ भी नहीं बता सकते क्योंकि यह एक सीक्रेट हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here