Punjab Vigilance Chief के Suspension Order हुए रद्द, तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा विजिलेंस चीफ के सस्पेंशन आदेशों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब विजिलेंस सुरिंदर पाल सिंह परमार आईपीएस (एसपीएस:1997) के संबंध में जारी सस्पेंड करने के आदेश संख्या 02/15/2025-2एच1/824-831, दिनांक 25.04.2025 को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। नए आदेशों के अनुसार, सुरिंदर पाल सिंह परमार को पंजाब डीजीपी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और उसके बाद उनकी नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, पंजाब सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में सख्त कार्रवाई करते हुए विजिलेंस डायरेक्टर एडीजीपी एसपीएस परमार, फ्लाइंग स्क्वॉयड एआईजी स्वर्नदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो एसएसपी हरप्रीत सिंह को सस्पेंड कर दिया था। सरकारी जांच में यह खुलासा हुआ कि कुछ लोगों ने अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस या लिखित परीक्षा में पास होने के लिए दूसरों को भेजा था। इस घोटाले का मतलब है कि कई लोगों को ऐसे लाइसेंस दिए गए, जो शायद गाड़ी चलाना भी नहीं जानते।

विजिलेंस चीफ एसपीएस परमार, 1997 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें 26 मार्च को विजिलेंस डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। आपको ये भी बता दें कि, उनकी जगह पर 1994 बैच के IPS अधिकारी ADGP एनआरआई प्रवीण कुमार को विजिलेंस ब्यूरो की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी और अब सस्पेंड करने के आदेश रद्द कर दिए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News