देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश, ''आंटी'' अपनी बेटी और दो ग्राहकों समेत गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 01:38 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): पुलिस ने शहर की घनी आबादी वाले इलाके में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए अड्डा संचालक महिला व उसकी बेटी और 2 ग्राहकों को काबू किया है। अड्डा संचालक द्वारा इस पेशे में धकेली गई एक लड़की को भी रिहा कराया गया।
सिटी थाना मलोट के मुख्य अफसर इंस्पैक्टर मोहन लाल ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी सहित गुरु नानक नगरी की गली नंबर-3 में स्थित एक घर में छापा मार कर देह व्यापार के आरोप में परमजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह और उसकी बेटी सोनिया पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव मिड्डा और 2 ग्राहकों रछपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह तथा निशान सिंह पुत्र लखमीर सिंह निवासी सरावां बोदला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने एक लड़की को भी इस अड्डे से रिहा करवाया है, जिसको उक्त संचालिका ने मजबूरी का फायदा उठाकर इस धंधे में शामिल किया था। पुलिस का कहना है कि उक्त लड़की के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई और उसके अदालत में बयान करवाकर अड्डा संचालक के विरुद्ध गवाह बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस अड्डे बारे पंजाब केसरी में खबरें प्रकाशित हुई थीं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here