थाना कोतवाली के इलाके में नहीं थम रहा देह व्यापार का धंधा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 12:05 PM (IST)

लुधियाना : थाना कोतवाली के इलाके में लंबे अर्से से चल रहा देह व्यापार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि वेश्यावृति करने वाली महिलाएं आवाजें मारकर ग्राहकों को लुभाती हैं और उनसे रेट तय करने के बाद उन्हें खुद ही होटल में ले जाती हैं। पंजाब केसरी की टीम ने जब इलाके का दौरा किया तो देह व्यापार का धंधा करने वाली कई महिलाएं मीडिया टीम को देख भाग खड़ी हुईं। जबकि इससे टीम के एक सदस्य ने महिला से ग्राहक बनकर बातचीत की तो कई खुलासे हुए।

PunjabKesari

महानगर का कोतवाली इलाका सबसे पुराना इलाका है। जहां रोजाना बाहरी राज्यों के लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। इसके अलावा यह इलाका अति भीड़भाड़ वाला है। घंटा घर,रेल्वे स्टेशन व लोकल बस अड्डे के निकट धंधा करने वाली कई महिलाएं ग्राहकों के इंतजार में रहती हैं। जोकि आस पास के क्षेत्रों से यहां आती हैं। पंजाब केसरी की टीम का एक प्रतिनिधि जब ग्राहक बनकर उन महिलाओं से मिला तो धंधा करने वाली महिलाओं ने अपना मेन्यू बताया। धंधा करने वाली महिलाओं ने बताया कि उनकी होटल के साथ सैटिंग है। जिसके बाद जब उन्हें पता चला कि मीडिया के लोग उनसे बात कर रहे हैं तो वे भाग खड़ी हुई। जबकि कुछ महिलाएं प्रलोभन देने लगीं।

इस संबंधी थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने थाने का चार्ज संभाला है। वे अपने इलाके में किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध व अनैतिक कार्य नहीं होने देंगे। उन्होंने इलाके के होटल संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी कि अगर कोई देह व्यापार के कार्य में संलिप्त पाया गया तो पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कारवाई करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News