पुलिस नाके से चंद कदमों की दूरी पर इस पार्क में चल रहा देह व्यापार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 12:07 PM (IST)

जालंधर : फोकल प्वाइंट फ्लाईओवर के पास हमेशा पुलिस का नाका लगा होता है लेकिन इस नाके से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बेअंत सिंह पार्क में देह व्यापार होने लगा है। देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं बाद दोपहर पार्क में घूमना शुरू हो जाती हैं। हालांकि आसपास के दुकानदार और लोगों द्वारा उक्त महिलाओं को कई बार रोका गया है लेकिन ये महिलाएं किसी की परवाह नहीं करतीं और ग्राहकों को पार्क में बुलाकर गलत काम करती हैं।

दुकानदारों द्वारा मीडिया को जानकारी दिए जाने के बाद जब मीडिया कर्मी उक्त पार्क में पहुंचे तो ये महिलाएं मौके से भाग गईं। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं में एक महिला एच.आई.वी. पॉजिटिव है। दुकानदारों का कहना है कि जब इन महिलाओं के पार्क में गंद डालने से रोका जाता है तो यह आगे से लड़ने को दौड़ती हैं और बदनाम करने की धमकियां देती हैं।

पहले सब्जी मंडी के अंदर वाले पार्क में होता था देह व्यापार

आसपास के लोगों व दुकानदारों ने कहा कि पहले देह व्यापार का काम सब्जी मंडी वाले पार्क में होता था, जब सब्जी मंडी रोड के किनारे लगती थी। जब से सब्जी मंडी पार्क के अंदर शिफ्ट हुई है, उसके बाद महिलाओं ने नया अड्डा ढूंढ लिया है लेकिन इन अब देह व्यापार का काम करने वाली महिलाएं नई हैं। ग्राहकों के साथ पहले ही संपर्क किया होता है, जो मौके पर आ जाते हैं।

शाम के समय ज्यादा होते हैं ग्राहक

पार्क के अंदर बने कमरों के पास शाम के समय ग्राहकों की लाइनें लगी होती हैं। मौके पर मौजूद ऑटो वाले कहते हैं कि वे किसी को कुछ नहीं कहते हैं। क्योंकि अगर किसी को कुछ कहा तो उल्टा उन पर केस हो सकता है। बाकी रेहड़ी वालों ने कहा कि इन महिलाओं को रोकने के लिए पुलिस को ध्यान देना चाहिए ताकि इलाके में ऐसा गलत काम न हो। लोगों ने कहा कि जब पुलिस नाके के नजदीक घिनौना काम हो रहा है तो वे क्या कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News