Punjab : स्पा सेंटर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लुधियाना में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे देह व्यापार के नेटवर्क पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने फिरोजपुर रोड स्थित दो स्पा सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में स्पा सेंटरों के मालिक, मैनेजर और कई युवतियां शामिल हैं।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इन स्पा सेंटर्स में मसाज की आड़ में गुप्त रूप से जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। आरोप है कि युवतियों को पैसों का लालच देकर इस गंदे धंधे में धकेला जाता था। सूत्रों के मुताबिक ग्राहकों को पहले मोबाइल पर लड़कियों की तस्वीरें दिखाई जाती थीं, फिर उनकी पसंद के अनुसार सौदा तय किया जाता था।
इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह को सूचना मिली थी कि भारत नगर चौक के पास स्थित ‘सेक्स सेंस स्पा’ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से युवतियों व ग्राहकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसी तरह इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने मंत्रा स्पा सामने गेट नंबर 1 PAU के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विभिन्न राज्यों से युवतियों को बुलाकर उन्हें इस अवैध धंधे में धकेलते थे।
रेड के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here