चुनाव प्रचार करने आए ढींडसा को दिखाई काली झंडियां

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 12:07 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिधवानी): बेअदबी की घटनाओं को लेकर अकाली दल को गांवों में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आज गांव ठीकरीवाला में पूर्व वित्त मंत्री परमिन्द्र सिंह ढींढसा को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने उन्हें काली झंडियां दिखाईं।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर जब से जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया गया है तब से अकाली दल का पंजाब के गांवों में विरोध किया जा रहा है। आज जब ढींडसा गांव ठीकरीवाला में ब्लाक व जिला परिषद के चुनाव लड़ रहे अकाली दल के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए तो गांव के लोगों ने उनका विरोध किया और काली झंडियां दिखाकर अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी भी की।

जब लोग काली झंडियां लेकर रैली की तरफ बढ़े तो परमिन्द्र सिंह ढींडसा वहां से रवाना हो गए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए  ढींडसा ने कहा कि वह भी अपने समर्थकों से ऐसा करवा सकते हैं परन्तु वह ऐसी राजनीति में विश्वास नहीं रखते।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News