Hoshiarpur : ये 16 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, जारी किए चुनाव चिन्ह

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 12:49 PM (IST)

होशियारपुर- डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से नामांकन पत्र वापस लेने का कल आखिरी दिन था। अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक मतदान होगा और चार जून को मतगणना होगी।

बता दें कि जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनिता सोम प्रकाश का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल का चुनाव चिन्ह तराजू, इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार यामिनी गोमर का चुनाव चिन्ह हाथ, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रणजीत कुमार का चुनाव चिन्ह हाथी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार का चुनाव चिन्ह झाड़ू है।

इसके अलावा नेशनल जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह को चुनाव चिन्ह ट्रक, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार जसवंत सिंह को चुनाव चिन्ह बाल्टी, बहुजन द्रविड़ पार्टी के उम्मीदवार जीवन सिंह तमिल को चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, समाज भलाई मोर्चा के उम्मीदवार दविंदर कुमार सरोआ को चुनाव चिन्ह टेलीविजन , ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार भीमराव यशवन्त अम्बेडकर को गैस सिलेंडर, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार राजपाल नडाली को चुनाव निशान मंजी , डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश को चुनाव निशान कोट, आजाद उम्मीदवार सतपाल को चुनाव चिन्ह कैमरा, आजाद उम्मीदवार सोनू सिंह फगवाड़ा को चुनाव चिन्ह नारियल फार्म आवंटित किया गया है। आजाद उम्मीदवार दविंदर सिंह को हीरा और आजाद उम्मीदवार रोहित कुमार टिंकू को चुनाव चिन्ह सोफा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News