पंजाब में BJP का विरोध, इस गांव में लगे No Entry के बोर्ड, जानें क्यों..
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 12:41 PM (IST)
पंजाब डेस्कः किसानों के आंदोलन का असर लोकसभा चुनावों पर भी पड़ने वाला है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का विरोध पंजाब के गांवों में भी देखने को मिल रहा है। मुक्तसर साहिब के अंतर्गत आते गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के गांव भारू में लोगों की तरफ से भाजपा के नेताओं की एंट्री बैन के बोर्ड लगा दिए है।
लोगों की तरफ से लगाए गए बोर्ड में लिखा हैः-गांव भारू की तरफ से भाजपा का पूर्ण तौर पर बॉयकॉट किया जाता है। कोई भी BJP लीडर गांव में न आए। साथ ही लिखा गया है कि अगर कोई बीजेपी लीडर गांव में आता है तो उसकी जवाबी कार्रवाई का वे खुद जिम्मेदार होगा। बता दें कि लोग किसानों की मांगे पूरी ना करने से केंद्र सरकार से नाराज है, जिस कारण बोर्ड लगाकर भाजपा का विरोध कर रहे है।