गुरदास मान का सिख संगठनों की तरफ से पंजाब में तीखा प्रदर्शन, रखी ये बड़ी मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 04:04 PM (IST)

जालंधर (पाली): पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान को इन दिनों सिख संगठनों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गत दिवस नकोदर में अपने प्रोग्राम दौरान साई लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताने पर सिख जत्थेबंदियों में भारी रोष है। हालांकि गुरदास मान ने अपने बोले शब्दों के लिए माफी भी मांग ली है और इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांझी की है लेकिन सिख संगठनों का गुस्सा गुरदास मान की माफी के बाद भी शांत नहीं हुआ।

PunjabKesari

सिख संगठनों का कहना है कि गुरदास मान पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके चलते उन्होंने पंजाब के अलग -अलग शहरों में थाने का घेराव करके गुरदास मान पर मामला दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि सिख संगठनों की तरफ से इस संबंधित रोष मार्च भी किया गया है।
PunjabKesari
वहीं फ़िरोज़पुर में गुरदास मान का पुतला फूंक कर सिख जत्थेबंदियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के बारे कुछ भी कहने से पहले उन्हें सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गुरदास मान को लोगों ने पंजाब का मान बनाया लेकिन दुख की बात है कि उन्होंने पंजाबियों का मान नहीं रखा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News