गुरदास मान का सिख संगठनों की तरफ से पंजाब में तीखा प्रदर्शन, रखी ये बड़ी मांग
punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 04:04 PM (IST)

जालंधर (पाली): पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान को इन दिनों सिख संगठनों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गत दिवस नकोदर में अपने प्रोग्राम दौरान साई लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताने पर सिख जत्थेबंदियों में भारी रोष है। हालांकि गुरदास मान ने अपने बोले शब्दों के लिए माफी भी मांग ली है और इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सांझी की है लेकिन सिख संगठनों का गुस्सा गुरदास मान की माफी के बाद भी शांत नहीं हुआ।
सिख संगठनों का कहना है कि गुरदास मान पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके चलते उन्होंने पंजाब के अलग -अलग शहरों में थाने का घेराव करके गुरदास मान पर मामला दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि सिख संगठनों की तरफ से इस संबंधित रोष मार्च भी किया गया है।
वहीं फ़िरोज़पुर में गुरदास मान का पुतला फूंक कर सिख जत्थेबंदियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के बारे कुछ भी कहने से पहले उन्हें सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गुरदास मान को लोगों ने पंजाब का मान बनाया लेकिन दुख की बात है कि उन्होंने पंजाबियों का मान नहीं रखा।