पंजाब भर में Lockdown का विरोध करने के लिए आज सड़कों पर उतरेंगे किसान
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 10:28 AM (IST)

समराला (गर्ग) : संयुक्त किसान मोर्चे के प्रमुख नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने 8 मई को पंजाबभर में किसानों की तरफ से लॉकडाऊन का विरोध करने का ऐलान किया।
उन्होंने प्रदेश के कारोबारियों और दुकानदारों को भी न्यौता देते हुए कहा कि वह कल रोज की तरह कारोबार पूरा दिन खोल कर रखें और आम जनता अपने काम करने के लिए घरों से बाहर आए। राजेवाल दुकानदारों और जत्थेबंदियों की तरफ से दुकानें खोलने की मांग कर रहे कुछ दुकानदारों तथा नेताओं पर पुलिस की तरफ से दर्ज मामले के विरोध में रोष मार्च में शामिल हुए थे। सरकार कोरोना की आड़ में गरीब लोगों का रोजगार छीनने में लगी हुई है, जबकि कॉर्पोरेट घरानों को हर तरह की छूट और आर्थिक मदद दी जा रही है।