शाही शहर में नवजोत सिद्धू के फाड़े होर्डिंग

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:09 AM (IST)

पटियाला(जोसन, इंद्र): शाही शहर में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के प्रशंसकों द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर लगाए गए होर्डिंग कुछ शरारती तत्वों ने फाड़ दिए जिससे सिद्धू समर्थकों में भारी रोष है। कई स्थानों पर इन होर्डिंगों को उतार भी दिया गया। 

इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक गुरपाल गोल्डी ने कहा कि नवजोत सिद्धू और कांग्रेस पार्टी के यत्नों द्वारा रतारपुर कॉरीडोर खोला गया है, यदि कोई सिद्धू का प्रशंसक अपनी खुशी जाहिर करने के लिए होर्डिंग लगाता है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं। उन्होंने कहा कि होर्डिंगों को फाड़ना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। नवजोत सिद्धू अपने प्रशंसकों के दिल में बसते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News