सरकार के खिलाफ मोर्चा,लोगों ने लगाया गेहूं आबंटन में भेदभाव का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 02:03 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत/चोपड़ा) : बस्ती बाबा खेल के अंतर्गत आते मोहल्ला निवासीयों ने आज गेहूं आबंटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए राज नगर मोड़ पर जाम लगाया। कबीर बिहार, मधुबन कॉलोनी , न्यू राजनगर के निवासियों पलविंदर कौर, गुरमीत कौर, परमजीत कौर, बलवीर कौर , गुरमीत कौर, जसवीर कौर, पिंकी ,कमलेश, भोली, पूनम, गुरबख्श कौर ,गीता देवी ,सुभाष अन्य ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो गेहूं आबंटन किया जा रहा है, उसमें भेदभाव किया जा रहा है । जिस कारण मुलाजिमों में रोष है। काफी रोष प्रदर्शन के बाद थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आकर लोगों को शांत कर जाम खुलवाया व समस्या का जल्द ही प्रशासन से मीटिंग कर समाधान करने का आश्वासन दिया। उधर,कांग्रेस पार्षद लखबीर बाजवा ने जनता द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।