लुधियाना : GT रोड पर लोगों ने लगाया धरना, नम आंखों से की ये मांग
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 02:42 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना के लोगों द्वारा छावनी मोहल्ला बिजली घर का घेराव कर जी.टी रोड पर धरना लगाया गया। इस दौरान लोगों का दर्द छलकता दिखाई दिया। लोगों का कहना है कि 15 दिनों से उनके घरों में बिजली और पानी नहीं आ रहा है। इस कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में 15 दिनों से बिजली न आने व पानी न मिलने के कारण घरों में बच्चों का हाल बेहाल है। इस दौरान लोगों ने इलाका निवासियों की आंखों से दर्द छलका और उन्होंने कहा कि उन्हें खैरात की बिजली नहीं चाहिए। लोगों का कहना था कि मुफ्त बिजली की जगह पैसे लेकर उन्हें बिजली दे दी जाए ताकि वह अपने परिवार का सही ढंग से पालन-पोशण कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here