पंजाब के इस पोलिंग बूथ को गांव वासियों ने लगाया ताला, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 12:11 PM (IST)
भिंडी सैदां (गुरजंट): विधानसभा हलका राजासांसी के गांव भग्गूपुर बेट में पंचायत चुनाव के दौरान प्रोजेक्टिंग ऑफिसर को लेकर गांव वासियों द्वारा धरना लगा दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मसु सिंह, पूर्व सरपंच शर्मा सिंह आदि ने बताया कि गांव के विरोधी दल की मिलीभगत से गांव के ही एक अधिकारी को प्रोजेक्टिंग ऑफिसर लगा दिया गया है।
इसके विरोध में समुह गांव वासियों ने वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ बने स्कूल को बाहर से ताला लगा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की है कि जितनी देर यह प्रोजेक्टिंग ऑफिसर बदला नहीं जाएगा उतनी देर वोटों का काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा। इस मौक पर सब डिवीजन राजासांसी के डी.एस.पी. ने मौके पर पहुंच कर प्रोजेक्टिंग ऑफिसर को बाहर बैठा दिया और वोटिंग का काम शुरू करवा दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here