पंजाब के Students के लिए जरूरी खबर, बोर्ड ने जारी कर दिए ये आदेश
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:58 PM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज पंजाब राज्य के पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी स्कूल प्रमुखों को सूचित किया गया है कि अब बोर्ड द्वारा जारी दाखिला शेड्यूल की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी दूसरे राज्यों के शिक्षा बोर्ड में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में माइग्रेशन द्वारा अपना दाखिला करवा सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक स्तर 2025-26 के लिए आठवीं से 12वीं कक्षाओं के जो विद्यार्थी दूसरे राज्यों के शिक्षा बोर्ड में पढ़ रहे हैं वे विद्यार्थी यदि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में अपना दाखिला लेना चाहते हैं तो वह पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दाखिला शेड्यूल की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी ऑनलाइन इंटर बोर्ड माइग्रेशन की विधि द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दाखिला लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इंटर बोर्ड माइग्रेशन की विधि द्वारा 31 अक्टूबर तक 3100 रुपए तथा 1 से 28 नवंबर तक 5100 के साथ दाखिला तथा रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकेगी। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल प्रमुखों को पहले से ही सूचित किया जा रहा है कि इंटर बोर्ड माइग्रेशन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि 28 नवंबर 2025 ही रहेगी।
शिक्षा बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों से कहा है कि इसलिए यह कार्य जारी शेड्यूल के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि तक मुकम्मल करवाना यकीन बनाया जाए क्योंकि ऑनलाइन इंटर बोर्ड माइग्रेशन करते समय यदि किसी विद्यार्थी की माइग्रेशन किसी भी तरह से करने से वंचित रह जाती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख या कर्मचारी की ही होगी। स्कूल प्रमुखों से यह बात विशेष तौर पर कही गई है कि इस संबंध में संबंधित स्टाफ को विशेष तौर पर नोट करवाया जाना चाहिए। इंटर बोर्ड माइग्रेशन करने के लिए निर्देशों तथा विधि एवं शेड्यूल स्कूलों की लॉगिन आईडी तथा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर विस्तृत तरीके से उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा पंजाब राज्य में भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण पैदा हुए हालातो को देखते हुए एकेडमिक शैक्षणिक स्तर 2025-26 के लिए आठवीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने संबंधी पहले से जारी किए गए शेड्यूल या रिवाइज किए गए शेड्यूल के अनुसार 30 सितंबर तक की वृद्धि की गई है। इसके बाद शिक्षा बोर्ड द्वारा कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।