PSEB : 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सप्लीमैंट्री परीक्षाओं में बदलाव
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 05:56 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पहले से जारी की गई डेटशीट अनुसार 10-07-2024 को होने वाली सप्लीमैंट्री परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। दरअसल भारतीय चुनाव कमिशन द्वारा जारी शैडयूल के अनुसार पंजाब सहित 7 राज्यों में 10-07-2024 को उपचुनाव करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते इस दिन होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आपको बता दें कि पंजाब के जिला जालंधर में भी यह उपचुनाव करवाए जाने हैं। अतः इस दिन होने वाली परीक्षा नीचे लिखे विवरण अनुसार होगी।