PSEB के Exams को लेकर Students के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से होंगे शुरू

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:18 AM (IST)

मोहाली,: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) ने 2025 की वार्षिक परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। 8वीं और 12वीं कक्षा (ओपन स्कूल समेत) की परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि 10वीं कक्षा (ओपन स्कूल समेत) की परीक्षाएं 10 मार्च 2025 से आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी।

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्रों की जानकारी समय पर प्राप्त कर लें। परीक्षा की डेटशीट और अन्य विवरण जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को समय पर अपनी पढ़ाई पूरी करने और सिलेबस की दोहराई करने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News