PSEB ने नए Session के लिए Schools को जारी किए Order...

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 12:33 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में नए सेशन 2024-25 के लिए दाखिले की जंग शुरू हो गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब भर के सरकारी, एडिड,  एफिलेटिड और एसोसिएटेड स्कूलों के लिए आखिरी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 

शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्रों के 5वीं, 8वीं और 12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए  31 जुलाई अंतिम तिथि घोषित की गई है। शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में पंजाब भर के सभी स्कूलों के प्रमुखों को सूचित कर दिया है।

नियम तोड़ने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों से कहा गया है कि जिस दिन छात्र दाखिला लेंगे उस दिन से पहले इन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी होनी चाहिए।  यह सुनिश्चित करना विद्यालय प्रधान की जिम्मेदारी होगी। आपको बता दें कि इन तीनों कक्षाओं में हर साल करीब 8 लाख छात्र होते हैं। बोर्ड द्वारा इन छात्रों की परीक्षा की व्यवस्था की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News