पंजाब में बढ़ रही प्रवासियों की संख्या के बाद जारी हुआ सख्त फरमान
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:18 PM (IST)

मोरिंडा (अरनौली): ग्राम सभा गांव अरनौली की मीटिंग समाजसेवी नराता सिंह, सरपंच गुरमीत कौर व पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह संधू साहित नंबरदार रणजीत सिंह राणा के नेतृत्व में हुई। इसमें गांव के विभिन्न मसलों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर गांव की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरपंच गुरमीत कौर ने बताया कि इस मौके पर ग्राम सभा द्वारा यह फैसला लिया गया कि गांव में कोई भी प्रवासी अगर किराये पर रहने या गांव में अपनी जगह लेने के लिए किसी तरह की पहल करता है तो उसे इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी आज के समय में पंजाब में बढ़ रही प्रवासियों की संख्या के कारण पंजाब के युवा खासकर ग्रामीण युवाओं को नौकरी से वंचित किया जा रहा है और अपराधों में भी वृद्धी हो रही है।
इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि यदि गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा बेचता है या नशा तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो गांव की पंचायत या गांव के गणमान्य व्यक्ति उसकी जमानत नहीं करेंगे और न ही किसी प्रकार की सिफारिश करेंगे। इस मौके पर पंचायत सदस्य परमजीत कौर, मनप्रीत कौर, जसबीर कौर, रणधीर कौर, हरदीप सिंह के अलावा अमनप्रीत सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर बलविंदर कौर, धरमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, जगतार सिंह, जगरूप सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here