विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, PSEB ने जारी किए नए आदेश
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 12:59 PM (IST)
पंजाब डेस्क : ओपन स्कूल प्रणाली के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए ओपन स्कूल प्रणाली के तहत मैट्रिकुलेशन और सीनियर सेकेंडरी कोर्सों में बिना लेट फीस दाखिला लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2024 रखी गई है। इसके साथ ही विद्यार्थी 16 सितंबर 2024 से 31 अक्तूबर 2024 तक 1500 रूपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते हैं।
पत्र में कहा गया है कि ओपन स्कूल में दाखिला लेने की तिथि में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही कहा गया है कि दाखिला लेने के चाहवान विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार एक्रेडिटेड स्कूलों के जरिए, बोर्ड के दफ्तरों के जरिए या फिर सीधे तौर पर भी बोर्ड की वैबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया से दाखिला फार्म भर सकते हैं। वहीं फीस ऑनलाइन जमा करवाई होगी। विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित दाखिला और परीक्षा फीस के अलावा और किसी किस्म की फीस अदा नहीं करनी होगी। वहीं प्रॉस्पेक्टस और पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here