पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट, पढ़ें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 05:09 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट आज जारी कर दी गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की द्वारा जारी सूचना के अनुसार पांचवीं कक्षा की परीक्षा सेल्फ परीक्षा केंद्र बनाकर स्कूलों में ही करवाई जाएगी। यह परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक होगी। शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 25 फरवरी से 21 मार्च तक होगी। प्रवक्ता ने बताया कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। इनकी कक्षाओं की डेटशीट और अन्य जानकारी भी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। 

पांचवीं की डेट शीट:

पांचवीं कक्षा की 27 फरवरी को अंग्रेजी, 28 फरवरी को स्वागत जिंदगी, 2 मार्च को गणित, 3 मार्च को पहली भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू, 4 मार्च को पर्यावरण शिक्षा और 6 मार्च को दूसरी भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू की परीक्षा होगी। 

आठवीं की डेट शीट:

बोर्ड द्वारा जारी 8वीं कक्षा की डेट शीट के अनुसार 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू, 1 मार्च को स्वागत जिंदगी, 2 मार्च को विज्ञान, 3 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 4 मार्च को दूसरी भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू, 6 मार्च को गणित, 20 मार्च को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और 21 मार्च को वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।

10वीं की डेटशीट:

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 तक होगी। जारी डेटशीट के अनुसार 24 मार्च को पंजाबी ए, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर ए, 27 मार्च को अंग्रेजी, 28 मार्च को संगीत गायन, 29 मार्च को पंजाबी बी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर बी, 31 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 1 अप्रैल को मैकेनिकल ड्राइंग और चित्रकला, 3 अप्रैल को गणित,  5 अप्रैल को विज्ञान, 6 अप्रैल को खेतीबाड़ी, 10 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 11 अप्रैल को स्वागत जिंदगी, 12 अप्रैल को हिंदी उर्दू (हिंदी के स्थान पर), 13 अप्रैल को गृह विज्ञान, 15 अप्रैल को स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, 17 अप्रैल को संगीत तबला, 18 अप्रैल को स्वास्थ्य विज्ञान, 19 अप्रैल को संगीत वादन, 20 अप्रैल को कटाई और सिलाई, अलग-अलग भाषाओं और एन.एस.क्यू.एफ. विषयों की परीक्षा होगी।

बारहवीं की डेटशीट:

बारहवीं कक्षा की परीक्षा 4 ग्रुपों, ह्यूमेनिटीज ग्रुप, विज्ञान ग्रुप, कॉमर्स ग्रुप और एग्रीकल्चर ग्रुप में होगी। इसके अलावा वोकेशनल विषयों की भी अलग परीक्षा होगी। बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार 20 फरवरी को जनरल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर, 21 फरवरी को म्यूजिक वोकल, 22 फरवरी को फिलॉसफी, केमिस्ट्री, बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड क्वांटिटेटिव मेथड्स, 23 फरवरी को सोशियोलॉजी, 24 फरवरी को जनरल इंग्लिश, 27 फरवरी मीडिया स्टडीज, बायोलॉजी, 28 फरवरी को इतिहास, 1 मार्च को गणित, 2 मार्च को पंजाबी इलेक्टिव, हिंदी इलेक्टिव, अंग्रेजी इलेक्टिव, 3 मार्च को, संस्कृत, फ्रेंच जर्मन, 4 मार्च को राजनीति शास्त्र, 6 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 20 मार्च को भूगोल, 21 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 22 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 24 मार्च को गुरमत संगीत, 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा और खेल, 28 मार्च को स्वागत जिंदगी, 29 मार्च को होम साइंस, 31 मार्च को अर्थशास्त्र, 1 अप्रैल को नृत्य, 3 अप्रैल को लोक प्रशासन, 5 को रिलीजन, 6 अप्रैल को एन.एस.क्यू.एफ., 10 को मनोविज्ञान, 11वीं को हिस्ट्री एंड एप्रिसिएशन ऑफ आर्ट्स, 12 को एग्रीकल्चर, 13 को अकाउंटेंसी, 15 को संगीत वाद्य, 17 को रक्षा अध्ययन, 18 को राष्ट्रीय कैडेट कोर, 19 को कंप्यूटर विज्ञान और 20 अप्रैल को संगीत तबला और फंडामेंटल ऑफ ई बिजनेस की परीक्षा होगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News