PSEB का बड़ा आदेश, 9वीं और 11वीं के नतीजे कल होगें जारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 05:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं जमात के नतीजे 30 अप्रैल तक अपलोड करने के आदेश दिए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने बताया कि बोर्ड की ओर से राज्य के सभी स्कूलों को 9वीं व 11वीं जमात के नतीजे 31 मार्च तक ही अपलोड करने के आदेश दिए गए थे लेकिन कई स्कूलों की तरफ से अभी तक ये नतीजे अपलोड नहीं किए गए हैं। जिसके कारण नतीजों के इंतजार में बैठे विद्यार्थियों को अगली जमात में दाखिला नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी वारदात: बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता की घर में गोली लगने से हुई मौत
उन्होंने कहा कि अभी तक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस संबंध में ढिलाई बरती जा रही थी। लेकिन विद्यार्थियों को आ रही परेशानियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को कड़ाई से इन आदेशों का पालन करने को कहा है। तथा उन्हें कल यानि 30 अप्रैल को ही उपर्युक्त जमातों के नतीजे अपलोड करने के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें: PGI की चौथी मंजिल से छलांग लगा व्यक्ति ने की खुदकुशी
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here