PSEB की स्थगित परीक्षाओं को लेकर आई जरूरी खबर, Students कर लें तैयारी
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 09:50 AM (IST)

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा अगस्त 2025 की अनुपूरक और ओपन स्कूल (ब्लॉक-II) परीक्षाएं, भारी बारिश और बाढ़ के कारण (पहले जारी डेटशीट के अनुसार 27-08-2025 से) स्थगित कर दी गई थीं। अब इन परीक्षाओं को पहले से निर्धारित समय और परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करने के लिए शिक्षा बोर्ड की ओर से सूचना जारी की गई है।
शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पहले जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की जो परीक्षा 27 अगस्त को होनी थी, अब वह 9 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसी तरह 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 10 सितंबर को और 29 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इन पुनर्निर्धारित परीक्षाओं संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।