ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने पंजाब सरकार खिलाफ जताया रोष, 'आप' विधायक की घेरी रिहायश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 02:08 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन के आह्वान पर विगत 10 अक्टूबर से कलम छोड़ हड़ताल पर चल रहे सरकारी कर्मचारियों ने आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखजीत सिंह की अगुवाई में सैंट्रल विधानसभा हलका के विधायक रमन अरोड़ा के दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान बड़ी तादाद में मौजूद कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव दौरान किए वादे के पूरा न होने के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
कर्मचारियों द्वारा 2 घंटे से ज्यादा समय पर धरना लगाकर ज्योति चौक से अली मोहल्ला की सड़क का यातायात ठप्प करके रखा जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। कर्मचारियों के प्रदर्शन में विधायक रमन अरोड़ा भी पहुंचे और उन्होंने उनकी मांगों को सुनने के उपरांत आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस संबंधी मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर उनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
प्रधान सुखजीत सिंह ने बताया कि 42 सरकारी विभागों के कर्मचारियों का संगठन ज्वाइंट एक्शन कमेटी पिछले 9 दिनों से कलम छोड़ हड़ताल पर है, परंतु पंजाब सरकार का कर्मचारियों के प्रति अपनाए जा रहे उदासीन रवैये की वजह से कर्मचारियों में भारी आक्रोश पाया जा रहा है।
चुनाव दौरान आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों के वोट बैंक को भुनाने को लेकर अनेकों लुभावने वादे किए थे, जिनमें पुरानी पैंशन को बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित अनेकों मांगे शामिल हैं, परंतु अब सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अपने वादों को पूरा करने की बजाय गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है। सुखजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने कर्मचारियों की न तो मांगें पूरी की हैं और न ही उन्हें बातचीत का कोई न्यौता दिया है। जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक कर्मचारियों का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। सरकारी कर्मचारी जल्द ही हिमाचल जाकर आप सरकार के झूठ के पुलिंदे की पोल भी वहां की जनता के सामने खोलेंगे। इस मौके पर डी.सी ऑफिस एम्पलाइज यूनियन के प्रधान पवन कुमार वर्मा, चेयरमैन जगदीश सलूजा, राजिंदर रिंकू, दविंदर पाल सिंह के अलावा अमनदीप सिंह, सुभाष मट्टू, दिनेश कुमार, महेश कुमार, नरेश कुमार कोल व अन्य भी मौजूद थे।
डी.सी. ऑफिस के कर्मचारियों ने आज भी नहीं किया कोई काम, न लाइसैंस बने और न ही हुई कोई रजिस्ट्री
डी.सी. ऑफिस इम्प्लाइज यूनियन के आज भी हड़ताल पर रहने के कारण कामकाज ठप रहा। इसी कारण आज भी न तो लोगों के लाइसैंस बने और न ही कोई रजिस्ट्री व प्रॉपर्टी संबंधी कोई काम हुआ। आमजन व स्टूडैंट्स अपने सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेजों को पाने को लेकर खासे परेशान होते रहे, परंतु किसी भी कर्मचारी ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। जिस कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि सरकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पहले 10 से 15 अक्टूबर तक कलम छोड़ हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था जिसके बाद हड़ताल को बढ़ाकर 19 अक्तूबर कर दिया गया था। यूनियन नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने कोई ठोस कदम न उठाए तो यह हड़ताल और भी आगे बढ़ाई जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here