Curruption पर बड़ा एक्शन,  PSPCL का JE रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:22 PM (IST)

लुधियाना (डेविन): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने एक जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) कुलदीप सिंह को रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को लुधियाना शहर के राम नगर, शिंगार रोड निवासी जसविंदर पाल सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि आरोपी जे.ई. ने उसकी चाय की दुकान पर नया बिजली मीटर लगाने के लिए 36,000 रुपए की रिश्वत मांगी, लेकिन सौदा 15,000 रुपए में तय हुआ। शिकायत में आगे कहा गया है कि उक्त जे.ई. पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए रिश्वत ले चुका था, लेकिन फिर भी मीटर नहीं लगा और अब वह रिश्वत के बाकी 5 हजार रुपए मांग रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की लुधियाना इकाई की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जे.ई. को 2 सरकारी गवाहों की उपस्थिति में अपने कार्यालय से रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो की लुधियाना रेंज के पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को कल समर्थ अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News