चोर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद सात पुलिसकर्मियों समेत दस लोगों को पृथक रहने को कहा गया

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 02:44 PM (IST)

लुधियाना, 10 अप्रैल (भाषा) लुधियाना में एक कथित चोर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पंजाब पुलिस के सात जवानों और एक न्यायाधीश समेत 10 लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया है।

पुलिस ने गत सोमवार को फोकल प्वाइंट पर एक अन्य शख्स को भी पकड़ा था जो हिरासत से भागने में सफल रहा।

सहायक पुलिस आयुक्त वैभव सहगल ने बताया कि इलाके के निवासियों ने दो कथित चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उन्हें बाद में जज मोनिका सिंह की अदालत में पेश किया गया।

दोनों शख्स लगातार खांस रहे थे जिसके बाद अदालत ने उनकी मेडिकल जांच का आदेश दिया।
जांच के दौरान एक भाग जाने में सफल रहा, वहीं दूसरे को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

आरोपियों के बयान लेने वाले और शुरूआती जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को घर में पृथकवास के लिए भेज दिया गया। न्यायाधीश को भी पृथक रहने को कहा गया है।

पृथकवास पर भेजे गये कुल 10 लोगों में दो अन्य नागरिक भी हैं।

सहगल ने बताया कि भाग गये शख्स की तलाश जारी है।

पंजाब में कोविड-19 के कुल 130 मामले दर्ज किये गये हैं और राज्य में 11 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News