कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फगवाड़ा में केंद्रीय मंत्री के घर की तरफ मार्च करने से रोका गया

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 11:25 PM (IST)

फगवाड़ा, 26 सितंबर (भाषा) संसद से हाल में पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शनिवार को केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के आवास की ओर मार्च करने से रोक दिया गया।

कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ता होशियारपुर के सांसद प्रकाश के घर का घेराव करना चाहते थे। प्रकाश केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हैं।

मगर, पुलिस ने उन्हें फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर केजी रिजॉर्ट के पास मंत्री के आवास से कुछ किलोमीटर पहले ही रोक दिया।
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना दिया और केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा प्रकाश का इस्तीफा मांगा।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर के चब्बेवाल से ट्रैक्टर रैली निकाली और फगवाड़ा पहुंचे।

बाद में उन्होंने विधेयकों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त राजीव वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने वर्मा को एक बोतल भी दी जिसमें “किसानों का खून“ होने का दावा किया गया और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने को कहा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News