श्री दरबार साहिब के गलियारों में घूम रहे फोटोग्राफरों की सरेआम गुंडागर्दी

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 05:37 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर में शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने आते हैं। उनके मनों में गुरु घर आने के लिए बड़ी उम्मीदें और आस लेकर आते हैं।  वहीं, गुरु नगरी के लोग गुरु नगरी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जिसका गुरु घर आने वाली संगतों के मनों में बहुत बुरा असर पड़ता है। श्री दरबार साहिब के गलियारे में सिख युवकों के साथ हुई मारपीट की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि कुछ युवक घायल हुए हैं।युवकों ने बताया कि वे अंबाला के रहने वाले हैं। वे देर रात गुरु घर पहुंचे और श्री दरबार साहिब के गलियारे में घूम रहे फोटोग्राफरों द्वारा उनके साथ जबरदस्ती की गई। 

PunjabKesari

इस मौके पर बात करते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वे गुरु घर में माथा टेकने आए थे और एक फोटोग्राफर द्वारा फोटो खिंचवाने के लिए कहा तो वहीं पीड़ित युवक ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है और फोटोग्राफर ने कहा कि वह आपको डेमो दिखाएंगे और पीड़ित युवक ने कहा कि वे मोबाइल से फोटो खींच लेंगे तो तभी फोटोग्राफर द्वारा उनके साथ गुंडागर्दी की गई। इतने में फोटोग्राफर के 15 के करीब और साथी आ गए। उन्होंने उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया।

PunjabKesari

उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, और पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये फोटोग्राफर गुरु नगरी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ हर दिन जबरदस्ती की जाती है और उन्हें परेशान किया जाता है। इन्हें कई बार रोका गया परंतु ये बाज नहीं आ रहे। पुलिस ने कहा कि ये फोटोग्राफार गुरु घर आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News