पूर्व सरपंच की सरेआम हत्या... फैली सनसनी, आखिर किस विवाद ने ली जान?
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:57 PM (IST)
मुकेरियां (नागला): मुकेरियां उपमंडल के गांव नंगल अवाना में कल शाम को रास्ते के विवाद में एक पूर्व सरपंच सौरभ मिन्हास की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की साजिश करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किसान संगठनों के साथ मिलकर स्थानीय जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नौशहरा पत्तन चौक पर चक्का जाम कर दिया।
परिजनों का दर्द देखकर स्थानीय विधायक जंगी लाल महाजन, कांग्रेस नेता सरबजोत सिंह साबी समेत सैंकड़ों किसान धरने पर बैठ गए। किसान संगठन पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई की निंदा करते हुए नारे लगा रहे थे और हत्या की साजिश रचने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

