पंजाब रोडवेज और पनबस बसों को लेकर अहम खबर , विभाग ने जारी किए ये आदेश
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 10:08 AM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): पंजाब रोडवेज व पनबस की बसों में अब कमर्शीयल सामान लादने पर रोक लगा दी गई है। क्योंकि इन बसों को सवारियां ढोने के लिए चलाया जाता है, जबकि बसों के जरिये माल की सप्लाई भी होने लगी थी।
विभाग के डिप्टी डायरैक्टर ट्रांसपोर्ट परनीत सिंह मिनहास ने एक लिखित आदेश जारी करके पूरे पंजाब के डिपूओं के जनरल मैनेजरों को निर्देश दिये हैं। जिनके अनुसार अगर ऐसा होता है तो इसके लिए ड्राईवर और कंडक्टर जिम्मेदार होंगे। मिनहास ने अपने आदेशों में कहा है कि ऐसी कोई शिकायत अगर सामने आई तो कर्मचारियों के विरूद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी। स्मरण रहे कि यह आदेश तब आये, जब रोडवेज/पनबस की बसों में कमॢशयल सामान की ढुलाई होनी शुरू हो गई थी।
जिसका संज्ञान लेते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से आदेश जारी किये गये हैं। दूसरी ओर यात्रियों का कहना कि विभाग को ऐसे फरमान नहीं देने चाहिए, क्योंकि कई बार सवारी के पास जरूरी सामान होता है जिसे वह अपनी देखरेख में ही लेकर आना चाहता है, लेकिन अब इन आदेशों की आड़ में सवारी के यात्रा के दौरान दो-तीन बैग साथ होने पर भी एतराज जताया जा सकता है।